"दोस्तो इस जहाज में हम लोग बारूद बिछा चुके हैं। टाईमर फिट किया जा चुका है और अब से ठीक पन्द्रह मिनट बाद यहां इतने धमाके होंगे कि जहाज के परखच्चे उड़ जाएंगे।' दोनों गार्ड्स की आंखें फटने को हुई।
"तुम…
मिस्टर कुलकर्णी पांडे के मामले में मुझे तुम्हारी ये भी सलाह की जरूरत नहीं है क्या किया जा सकता है, और क्या नहीं ये देखना मेरा काम है- तुम मुझे ये बताओ कि मंजुला से तुम्हारा क्या संबंध है ?" "हम…
"नहीं"नहीं, मैं मरना नहीं चाहता।" असलम दीख पड़ा। "मरना तो तुझे होगा ही असलम - तुम तीनों की मौत बनकर ही मुझे इस दुनिया में आना पड़ा है। अगर यह काम तुम्हारे समाज तुम्हारे कानून ने कर दिया होता तो मैं…
कॉलबेल की आवाज सुनकर जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, मेरी खोपड़ी ही चकरा गई थी। वहां पवन नारंग खड़ा था। उसने अपने दोनों हाथों से अपने पेट को कसकर दबा रखा था। मुझे देखकर ज्यों ही उसने बोलने के लिए मुंह…
Name : Kanoon Nahi Bikne Dunga
Format : PDF
Language : Hindi
Pages : 353
Size : 34.23 MB
Novel Type : Thriller & Suspense, Murder Mystery
Writer : Tiger