Free Download Hatyara Kanoon Tiger Hindi Novel Pdf

‘जस्टिस विरमानी! तूने हमेशा कानून को बच्चों वाला झुनझुना समझा। तूने बिना सोचे-समझे इसे कई बार हिलाया और उन बेगुनाह लोगों को सजा सुना दी जो कि सरासर बेकसूर थे। अपने इसी झुनझुने से तूने न केवल कानून का मजाक उड़ाया, बल्कि इसकी आड़ में तूने कई लोगों की हत्याएं भी की हैं। तू एक हत्यारा है। तूने जितने भी कत्ल किए, खुद नहीं
किए, बल्कि कानून के कंधे का सहारा लेकर उसकी पीठ के पीछे छुपकर किए। शायद इसी वजह से दुनिया की कोई अदालत तुझे तेरे काले कारनामों की सजा नहीं दे सकती। लेकिन तेरे काले कारनामों की सजा मैं तुझे दूंगा। जिस तरह तूने कानून का सहारा लेकर खूब हत्याएं करके कानून को हत्यारा बनाया है, ठीक उसी तरह मैं कानून का सहारा लेकर तुझे और तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा और हत्यारा भी नहीं कहलाऊंगा, क्योंकि हत्यारा कहलाएगा. हमारे देश का कानून जो कि अंधा है। अब तू अपनी और अपने घर के सदस्यों की जान बचाने के लिए जो कर सकता है, कर ले। बाद में तू मुझ पर यह इल्जाम मत लगाना कि मैंने तुझे सफाई का मौका नहीं दिया, यानी कि तुझे चेताया नहीं।
Name: Hatyara Kanoon
Format: PDF
Language: Hindi
Pages: 315
Size: 33.6 MB
Series: Monika Pandit Series
Novel Type: Crime, Thriller & Suspense
Writer: Tiger

