Free Download Mujhe Janm Do Tiger Hindi Novel Pdf

“बड़ी मुश्किल से दो ही मिनट गुजरे होंगे।” कांस्टेबल ने बताया -” अंदर से एक गोली चलने की आवाज आई। हम लोगों ने जोर-जोर से इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खटखटाया जो कि जल्द ही खुला तथा हमें वही नर्स दिखाई दी जो डॉक्टर साहब के साथ अंदर गई थी।” “फिर ?” शुक्ला ने धड़कते दिल से पूछा । “उसके चेहरे पर मौत नाच रही थी सर !” आंखों की पुतलियां यूं लग रही थीं जैसे अभी निकलकर बाहर आ गिरेंगी। इससे पहले कि हम उससे कुछ पूछते, उसका जिस्म धड़ाम से फर्श पर जा गिरा।”
“फिर तुमने क्या किया ?”“अपने साथी को उस नर्स के पास छोड़कर मैं तेजी से इमरजेंसी वार्ड में घुसा। वहां फर्श पर डॉक्टर भारद्वाज की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। लाश के पास ही उसका रिवॉल्वर पड़ा था मगर… ।”“मगर क्या ?” शुक्ला ने एक ही झटके से पूछा। कोई जवाब देने की बजाए कांस्टेबल यूं अपने होंठों पर जुबान फिराने लगा जैसे आगे की बात बताने के लिए स्वयं को तैयार कर रहा है।
Name: Meri Biwi Sabki Maut
Format: PDF
Language: Hindi
Pages: 322
Size: 58 MB
Novel Type: Thriller & Suspense, Murder Mystery
Writer: Tiger

