Free Download Sali Number 1 Tiger Hindi Novel Pdf

“मुझे देख !” ओघड़ बाबा अपनी लाल-लाल आंखों से मोहिता के चेहरे को घूरते हुए बोला- “मेरे नंगे जिस्म को देख!, कड़कड़ाती ठंड से भरी इस काली रात को देख! इस श्मशानघाट को देख ! जलती हुई चिता को देख! शराब की उस बोतल को देख जो प्रेतराज को भोग लगाने के बाद मैंने खाली की है। अथभुनी लाश के उस मांस को देख! जिसे मैं अभी-अभी खा रहा था, फिर सोच कि तंत्र – विद्या सीखने के लिए साधक को कैसे-कैसे हालातों से गुजरना पड़ता है। श्मशान सिद्धि पाने के लिए ओघड़ तंत्र की कैसी-कैसी नंगी तलवारों पर चलना पड़ता है।”
“ऐसा कहकर तुम मुझे मेरे इरादों से नहीं डिगा सकोगे बाबा ।” मोहिता सपाट स्वर में कहती चली गई— “तुम मुझे देखो! मैं एक लड़की हूं। एक जवान कुंआरी लड़की जो आधी रात के वक्त, बिना किसी खौफ के श्मशान में चली आई, जो इस वक्त एक ओ बाबा से बातें कर रही है। मुझे बताओ बाबा! क्या यह लड़की तंत्र-विद्या सीखने के काबिल नहीं? क्या अपनी काबलियत साबित करने के लिए इसे कोई और सबूत देना होगा ? ” “मुझसे बहस मत कर लड़की!” बाबा गुर्राया “यहां से चुपचाप लौट जाने में ही तेरी भलाई है।”
“बाबा!” मोहिता के स्वर में तनिक और सख्ती आ गई “मुझे हर कीमत पर तंत्र-विद्या सीखनी है। मैं इतनी खूबसूरत नहीं जो अपने धनकुबेर बहनोई को अपने रूप-जाल में फांस सकूं, मुझे हर हाल में मिसेज मेहरा बनना है। हर हाल में! चाहे मुझे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।”
Name: Sali Number 1
Format: PDF
Language: Hindi
Pages: 310
Size: 42.9 MB
Novel Type: Thriller & Suspense, Murder Mystery
Writer: Tiger

